हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि एसजीपीसी की परमिशन के बिना न तो फिल्म चलेगी और न ही चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'कंगना को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए.'
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'पंजाब, हरियाणा, हिमाचल यह पुराने पंजाब का हिस्सा है और सभी का आपस में भाईचारा है. आपसी सांझ न कभी टूटी है और न टूटने दी जाएगी. इसे बरकरार रखना है और कोई भी ताकत इसे तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.'
'कंगना को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं'
उन्होंने कहा, 'देश की आजादी के बाद पंजाब का इतिहास है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई प्यार से रहे हैं और आज तक यहां दंगा फसाद की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं है और सिमरनजीत सिंह मान की तरह गुस्सा नहीं करना चाहिए.'
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जहां भी सिख इतिहास को लेकर दिखाया जाना है, उसके लिए पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाकर उनसे परमिशन ली जाए. एसजीपीसी सिख समुदाय की सिरमोर संस्था है और उससे परमिशन लेनी जरूरी है.
'एसजीपीसी का सर्टिफिकेट जरूरी'
चन्नी ने कहा, 'अगर उन्हें अपनी फिल्म चलानी है तो पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाई जाए और सिख इतिहास का किरदार सही से दिखाया जाए. एसजीपीसी ही डिसाइड करेगी और उनके सर्टिफिकेट के बाद ही फिल्म चल पाएगी. एसजीपीसी की परमिशन के बगैर ना तो फिल्म चलेगी और ना ही चलने दी जाएगी.'