scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस से बचते फिर रहे हैं सुपरकॉप सुमेध सैनी, SIT जांच में नहीं हुए शामिल

पंजाब पुलिस ने उन्हें 23 सितंबर को एसआईटी की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है लेकिन सुमेध सैनी नहीं पहुंचे. एसआईटी के सामने न जाकर उनके वकील पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे और वहां पर अपील की.

Advertisement
X
सुमेध सैनी
सुमेध सैनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुमेध सैनी की गिरफ्तारी पर 3 हफ्ते की रोक
  • पुलिस ने सुमेध सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया
  • एसआईटी की जांच में शामिल नहीं हुए सुमेध सैनी

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद 9 दिनों से पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी अपहरण और हत्या के मामले को लेकर अभी भी अंडरग्राउंड हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 3 हफ्ते की राहत दे दी थी. इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को दरकिनार करते हुए सुमेध सैनी पंजाब पुलिस की जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं और अंडरग्राउंड हैं. 

Advertisement

ताजा मामले में पंजाब पुलिस ने उन्हें 23 सितंबर को एसआईटी की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है लेकिन सुमेध सैनी नहीं पहुंचे. एसआईटी के सामने न जाकर उनके वकील पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे और वहां पर अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ उनकी एक ही मामले में गिरफ्तारी पर 3 हफ्ते की रोक लगाई है, जबकि पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज कर रखे हैं.

ये मुमकिन है कि उनको किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया जाए. इसे लेकर हाईकोर्ट ने भी सुमेध सैनी को राहत देते हुए पंजाब पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर किसी भी मामले में सुमेध सैनी को गिरफ्तार करना हो तो उन्हें कम से कम 7 दिन का नोटिस दिया जाए. 

सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट से भी राहत मिल जाने के बावजूद सैनी अंडरग्राउंड हैं और पंजाब पुलिस की जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं. सुमेध सैनी का इस तरह से कानून से बचना सुप्रीम कोर्ट में उन्हें भारी पड़ सकता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 3 हफ्ते तक अपहरण और हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

कोर्ट ने कहा था कि उन्हें पुलिस की जांच में शामिल होना होगा. लेकिन सुमेध सैनी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम को कई घंटे इंतजार करने के बाद मोहाली के मैटर पुलिस थाने से बैरंग ही लौटना पड़ा.

Advertisement
Advertisement