होशियारपुर जिले में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार की एक घटना सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि थिंडा गांव की इस लड़की के साथ शुक्रवार शाम हरप्रीत सिंह उर्फ मंगत राम ने पड़ोस के बेहबलपुर गांव में बलात्कार किया.
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे उसके एक पड़ोसी ने शुक्रवार को बताया कि हरप्रीत उसकी बेटी को बेहबलपुर के एक खेत में ले जाते देखा गया था. इसके बाद महिला और गांव के दूसरे लोग बेहबलपुर गए और बच्ची को एक खेत में पाया.
पीड़ित की मां की शिकायत पर हरप्रीत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.