पंजाब के कपूरथला-गोइंदवाल रोड पर खीरनवाली गांव के पास शनिवार रात को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे. पेट्रोल पंप कर्मचारी कुलवंत सिंह से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद मामूली था, लेकिन अचानक एक युवक ने कुलवंत सिंह पर गोली चला दी और तीनों हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए.
गोली लगने के बाद कुलवंत सिंह को गंभीर हालत में जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों और व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करती हैं.
हत्या के बाद से कुलवंत सिंह के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके परिजनों ने सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.