scorecardresearch
 

पंजाब कांग्रेस के एक और नेता को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी

क्या पंजाब कांग्रेस के नेता गैंगस्टर के निशाने पर आ गए हैं? सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब लुधियाना कांग्रेस के नेता गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्हें पहली बार ऐसी धमकी पिछले साल अक्टूबर में मिली थी. हालांकि उनकी सुरक्षा को देखते हुए अब गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी है.

Advertisement
X
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को मिली थी धमकी (फाइल फोटो)
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को मिली थी धमकी (फाइल फोटो)

पंजाब में अब कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा है. खुफिया एजेंसी आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है. मंत्रालय ने उन्हें Y प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. कनाडा में छिपा बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. गुरसिमरन सिंह मंड गैंगस्टर,कट्टरपंथियों और खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. वह लुधियाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (किसान कांग्रेस) के राष्ट्रीय समन्वयक हैं.

Advertisement

नवंबर में पुलिस से की थी शिकायत

अमृतसर में पिछले साल 4 नवंबर को राजनीतिक दल शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. यह घटना अमृतसर में गोपाल मंदिर के सामने हुई थी, जब वह धरना दे रहे थे. उनकी हत्या के बाद लुधियाना में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकियों मिलने लगी थीं. उन्हेंने विदेशी मोबाइल नंबर से फोन व व्हाटसएप पर धमकियों दी जा रही थीं. कांग्रेस नेता ने इसकी स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी थी. 

अक्टूबर में भी मिली थी धमकी

शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनसे कहा गया- तू भी अपने रब नू याद कर लै, हुण तेरी वारी है, बहुत गलत बोल लेआ. सूरी गया, तू तैयार रहे. जिनी सिक्योरिटी चाहिदी लै ला, तैनू भी गोली मारांगे. (तेरा समय आ गया है. तू अब अपने रब को याद कर ले. अब तेरी बारी है. तू बहुत बोल लिया है. अब सूरी गया, तू तैयार रह. तेरे पीछे लगा हूं, तू कितने दिन जिंदा रहेगा. तेरे सिर में गोली मारेंगे, चाहे जितनी सुरक्षाकर्मी ले ले.) उन्होंने यह भी बताया था कि 21 और 22 अक्टूबर को भी उन्हें ऐसी ही धमकी मिली थी. 

Advertisement

उस समय, शिकायत के बाद उनकी सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात कर दिए थे लेकिन उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने उनकी सुरक्षा में 55 वर्ष से ज्यादा की उम्र के पुलिसकर्मी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. हालांकि छह महीने बाद आईबी की रिपोर्ट पर अब उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दे दी गई है.

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या 

29 मई 2022 को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का 28 साल की उम्र में मर्डर कर दिया गया था. सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी.

पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने 28 मई को शूटर को जानकारी दी थी कि सिद्धू की सिक्योरिटी वापस ले ली गई है, जिसके बाद और 29 मई को शूटर्स को कत्ल करने के लिए जल्दी जाने के लिए कहा था. इसके बाद शूटर उनकी हत्या करने के लिए प्रियव्रत फौजी, केशव कुमार, अंकित सिरसा, दीपक मुंडी और कशिश उर्फ कुलदीप फतेहाबाद साइड से बुलरो और अल्टो गाड़ी और मनप्रीत सिर्फ उर्फ मनी और जगरूप सिंह उर्फ रूपा करोला गाड़ी में हथियारों समेत मानसा आए थे.

Advertisement

Y-plus कैटेगरी की सुरक्षा में क्या?

इस सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं. एक एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है.


 

Advertisement
Advertisement