पंजाब के लुधियाना में किराना दुकान से जहरीली गैस लीक होने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग इस हादसे में बेहोश हो गए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नाकेबंदी करते हुए पुलिस किसी को भी घटना पर जाने नहीं दे रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस ड्रोन की मदद से छतों पर यह देख रही है कि कहीं किसी घर की छात पर तो गैस से प्रभावित नहीं हुआ है.
हादसा लुधियाना के ग्यासपुर इलाके में हुआ है. पुलिस के मुताबिक ग्यासपुरा (giaspura) इलाके में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं. एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही दुकान से लीक हुई है. जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे. ज्यादातर लोग भागकर दूर पहुंच गए हैं.
लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाती ने बताया कि यह गैस लीक होने का ही मामला है. एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच चुकी है. लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गैस लीक होने वाले सोर्स का पता टेक्निकल टीम अपनी जांच के बाद बताएगी. गैस कौन सी है, इसका खुलासा भी एक्सपर्ट की टीम ही करेगी. पुलिस के मुताबिक गैस गोयल किराना के नाम की दुकान से लीक हुई. गैस के बारे में पता लगाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच चुके हैं.
11 मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं. मरने वालों की पहचान सौरव (35), वर्षा (35), आर्यन (10), चूलू (16), अभय (13), अज्ञात महिला (40), अज्ञात महिला (25), कल्पेश (40), अज्ञात पुरुष (25) के अलावा नीतू देवी और नवनीत कुमार के रूप में हुई है.
घटनास्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं
घटनास्थल के नजदीक रहने वाले डॉ. शंभूनारायाण सिंह ने आजतक को बताया कि उनके घर के 5 आदमी गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए हैं. उन्हें घर के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. आसपास के सभी लोगों पर इसका असर पड़ा है.
परिवार हुआ बेहोश, शरीर पड़ा नीला
मौके पर मौजूद अंजल कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की यहां आरती क्लीनिक नाम से शॉप है. उनका पूरा परिवार बेहोश हो गया है. 2 लोगों की लाश अब भी घर में पड़ी हुई है. अंजल ने बताया कि उनके परिजनों की बॉडी पूरी तरह से नीली पड़ चुकी है.
मां को रोका, बेटे ने उठाई परिजनों की लाश
गैस लीक होने के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि पीड़ित अंजल कुमार अपने परिवार की लाशें और बेहोश लोगों को निकालने में पुलिस प्रशासन की मदद कर रहा है. उसकी मां को पुलिस ने बैरिकेड्स पर पहले ही रोक दिया है.
सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,' लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना दुखद है. पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद की जा रही है.'
मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई
मौक पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि ग्यासपुरा में गोयल किराना स्टोर के पास गैस लीक हुई है. हादसे की गहन जांच करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई गई है. बता दें कि घटना में मृत लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.