पंजाब की एक लड़की की फेसबुक पर हरियाणा के एक लड़के से दोस्ती हो गई. फिर लड़के ने दोस्ती का वास्ता देकर उसे मिलने के लिए बुलाया. लड़की घर में डेरे पर दर्शन के लिए जाने का बहाना कर आ गई. मगर यहां उसके फेसबुक फ्रेंड ने कुछ और ही इंतजाम कर रखा था. उसने अपनी दोस्त को जूस मिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ था और फिर दोस्तों के साथ लड़की का कार में गैंगरेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दी है.
21 साल की पीड़िता पंजाब के जालंधर शहर की रहने वाली है. उसका परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है. बीते दिनों उसने परिजनों से कहा कि मैं सत्संग में शामिल होने के लिए सिरसा जा रही हूं. यहीं पर डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. लेकिन लड़की सत्संग सुनने नहीं बल्कि अपने फेसबुक फ्रेंड विनोद कुमार से मिलने जा रही थी.
विनोद सिरसा का रहने वाला है. दोनों की पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर फोन नंबरों की अदला-बदली के बाद और भी बात होने लगी. रविवार को लड़की जब सिरसा स्थित डेरे के बाहर पहुंची, तो विनोद मुख्यालय के गेट के बाहर उसका इंतजार कर रहा था. विनोद एक कार से आया था और उसमें दो लोग और सवार थे. विनोद ने बताया कि ये मेरे दोस्त हैं. उसके बाद चारों घूमने के बहाने एकांत रास्ते में चले गए. वहां विनोद ने पीड़िता को जूस पीने को दिया. पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि जूस पीने के बाद मुझ पर बेहोशी सी छाने लगी. इस दौरान विनोद और उसके एक दोस्त ने लड़की का रेप किया, जबकि दूसरा दोस्त पहरेदारी करता रहा.
इस कुकर्म के बाद विनोद ने पीड़ित लड़की को रविवार रात को ही तकरीबन 9 बचे डेरा के मुख्य गेट के बाहर छोड़ दिया. लड़की ने साहस दिखाते हुए अपने साथ हुए इस अपराध को छिपाया नहीं. उसने सिरसा स्थित अपने परिजनों को फोन किया. वे उसे घर ले गए. फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. मेडिकल एग्जामिनेशन में भी पीड़ित के साथ रेप की पुष्टि हो चुकी है.