पंजाब के बटाला शहर में एक इंजीनियरिंग की 22 वर्षीय छात्रा को अगवा कर उसके साथ कई बार बलात्कार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित के जान-पहचान के एक युवा व्यापारी ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे कैद करके उसके साथ बार-बार बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर जिले के बटाला इलाके के हरूवाल गांव की रहने वाली लड़की का जसप्रीत सिंह और उसके दो सहायकों ने गत 10 मार्च को उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया. यह घटना उस वक्त हुई जब वह छुट्टियों में अपने घर आई हुई थी.
पुलिस ने बताया कि उसे होशियारपुर ले जाया गया और एक कमरे में बंद करके रखा गया और आरोपी ने कथित तौर पर वहां उससे बार-बार बलात्कार किया.
मोहाली के एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की किसी भी तरह से आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि सारे आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है.