लुधियाना के मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर से 2.5 करोड़ रुपये की कीमत का सोना गुरुवार को लूट लिया गया.
कंपनी का ऑफिस दशमेश नगर इलाके में स्थित है, जो कि यहां के गिल रोड के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. पुलिस ने बताया कि पिस्तौल और रिवॉल्वर के साथ आए लुटेरों की संख्या छह बताई गई है. उनमें से कुछ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में आ गए हैं.
लुधियाना के पुलिस उपायुक्त (DCP) नवीन सिंगला ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार लुटेरों ने 17.5 किलोग्राम सोना लूट लिया है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय दो महिलाएं, दो पुरुष और एक सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.
इनपुट: भाषा