scorecardresearch
 

AAP के कॉमेडी शो और अकालियों की चाल में न फंसे जनता: अमरिंदर

कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पंजाब की जनता को अकाली दल के चुनावी वादों में न फंसने की सलाह दी है.इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को AAP के कॉमेडी शो से भी दूर रहना चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल)
कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल)

कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पंजाब की जनता को अकाली दल के चुनावी वादों में न फंसने की सलाह दी है.इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को AAP के कॉमेडी शो से भी दूर रहना चाहिए.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'युवाओं को आम आदमी पार्टी की ओर से दिखाए जा रहे सपनों से बचना चाहिए. अगर आप वाकई यह जानना चाहते हैं कि वो क्या कर रहे हैं तो दिल्ली जाकर देखिए कि वहां के लोगों की जिंदगी को इन्होंने किस तरह तकलीफदेह बना दिया है.'

AAP का एजेंडा क्या है?
पंजाब का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया कि बीते 10 सालों में अकाली दल ने पंजाब को तबाह कर दिया है और अब अराजकता के अगले पांच साल फिर से बर्दाश्त नहीं पर पाएगा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, 'कोई मुझे बताएगा कि AAP का एजेंडा क्या है और उसका नेता कौन है?' उन्होंने कहा कि पार्टी के पास एक भी ऐसा नेता नहीं है जिसे जरा सा भी अनुभव हो. लोगों को AAP के कॉमेडी शो से भी दूर रहना चाहिए.

Advertisement

'ड्रग्स की लत से युवाओं को बिगाड़ रही सरकार'
दिग्गज कांग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री बादल पर पंजाब को पिछड़ा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राज्य में उनका सिर्फ एक ही योगदान है, और वह है भ्रष्टाचार को बढ़ाना और खुद को धनवान बनाना. ड्रग्स की लत से युवा पीढ़ी को बर्बाद करना.' कैप्टन ने कहा कि बादल परिवार अपनी संपत्ति बढ़ाने के लालच में राज्य की जनता को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहने के समय राज्य में पावर टैरिफ 2.40 रुपये था, जो अब मौजूदा सरकार ने 7.60 रुपये कर दिया है, जो चावल 3000 रुपये प्रति क्विंटल बिकता था, वह अब 1200 रुपये से ज्यादा नहीं बिक रहा. यह सब सरकार की विफलता को दर्शाता है.

'सिर्फ अपना भला कर रही है सरकार'
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि बादल परिवार अपना बिजनेस बढ़ा रहा है और सिर्फ अपनी भलाई पर ध्यान दे रहा है, उन्हें राज्य की जनता के कल्याण की चिंता नहीं है.

Advertisement
Advertisement