भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए पंजाब के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर की 5-5 जगहों को चुना है. पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को होगा.
एएनआई के मुताबिक ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए Co-Win मोबाइल ऐप की यथास्थिति को भी देखा जाएगा जो कि वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन जोड़ेगा.
Government of India has chosen Punjab to conduct the dry run for COVID19 vaccine on Dec 28-29 at five sites each in Ludhiana & Shaheed Bhagat Singh Nagar districts: State Info & Public Relations Dep, Punjab
— ANI (@ANI) December 24, 2020
इस दो दिन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के लाभार्थी डेटा अपलोड, सत्र साइट आवंटन (माइक्रो-प्लानिंग), सत्र साइट प्रबंधन (परीक्षण लाभार्थियों के साथ) में वैक्सीनेशन की टीमों की रिपोर्टिंग और इवनिंग डीब्रिंफिंग का आकलन भी किया जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में तैयारियां जारी हैं. केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकारें टीकाकरण को लेकर अपने अभियान में जुटी हुई हैं. इस बीच पिछले दिनों खबर आई थी कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कोरोना वैक्सीन की पहली शिपमेंट दिल्ली पहुंच जाएगी.
-40 डिग्री तक के फ्रीजर तैयार
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप किस कंपनी की होगी. इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर सरकार या प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है.
कोल्ड स्टोरेज के जरिए राजधानी दिल्ली में करीब 600 जगहों पर कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी है. दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर डीप फ्रीजर, कूलर, कोल्ड स्टोरेज बॉक्स, और वैक्सीन के रखे जाने संबंधी अन्य जरूरी चीजों को लगाया गया था. 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई.
कोल्ड स्टोरेज में अलग-अलग वैक्सीन के लिए -40 डिग्री,-20 डिग्री और 2 से 8 डिग्री के बीच के तापमान के लिए बड़े फ्रीजर लगाए गए हैं. फाइजर इंडिया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन आपात स्थिति में प्रयोग के लिए अनुमति पाने की दौड़ में हैं.
दूसरी ओर, बिहार में भी कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और वितरण को लेकर नीतीश कुमार की सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर को अब कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है.