आम आदमी पार्टी (आप) की चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार, अभिनेत्री गुल पनाग ने सोमवार को होली समारोहों में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने यह कदम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उठाया.
गुल ने ट्वीट किया, 'गंभीर जल संकट से जूझ रहे चंडीगढ़वासियों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए मैं होली नहीं खेल रही हूं.'
गुल ने कहा है, 'प्राकृतिक रंगों के साथ एक सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल होली खेलें और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं.'