scorecardresearch
 

पत्नी को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा, वहां की दूसरी शादी… पति का 12 साल से विदेश जाने का टूटा सपना 

एक पंजाबी नौजवान कनाडा गई पत्नी के धोखे का शिकार. बताया कि 12 साल पहले हुई थी शादी. दोनों के अच्छे भविष्य के लिए पत्नी को कनाडा भेजा. इस दौरान जमीन बेचकर उसका खर्चा उठाया. मगर, वहां जाकर पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. फोन करने पर पत्नी अब गालियां और धमकियां देती हैं. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर इंसाफ की मांग की है. 

Advertisement
X
12 साल पहले बटाला के गांव की रहने वाली लड़की से हरमिंदर की हुई थी शादी.
12 साल पहले बटाला के गांव की रहने वाली लड़की से हरमिंदर की हुई थी शादी.

भारत में शादी करके कनाडा गई लड़कियां अक्सर वहां जाकर दूसरी शादी कर लेती हैं. वे अपने पति काे अपने पास बुलाने के लिए टाल-मटाेल करती हैं. इसी तरह का एक मामला पंजाब के बटाला के नजदीकी गांव पेराेशाह से सामने आया है. यहां के रहने वाले हरमिंदर सिंह की पत्नी अच्छे भविष्य की चाह में पढ़ाई करने कनाडा चली गई. इसके बाद अपने पति को वहां नहीं बुलाया. 

Advertisement

इस संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से एसएसपी ऑफिस में पुलिस के उच्चाधिकारियाें से परिवार के लोगों ने शिकायत की है. मामले की जानकारी देते हुए हरमिंदर सिंह ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले जिला बटाला के गांव की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी. दाेनाें एक साथ पढ़ाई करते थे और परिवाराें की रजामंदी के साथ दाेनाें रिश्ता तय हुआ था. 

देखें वीडियो... 

पत्नी की फीस भरने के लिए बेची पैतृक जमीन 

शादी के करीब तीन महीने बाद उसकी पत्नी कनाडा चली गई. पीड़ित पति ने बताया कि दाेनाें ने अपने अच्छे भविष्य के लिए सपना देखा और उसने अपनी पत्नी काे पढ़ाई के लिए कनाडा भेज दिया. इस दौरान वह पत्नी के कॉलेज की फीस भी भरता रहा. इसके लिए उसने अपनी पैतृक जमीन भी बेच दी. 

Advertisement

हरमिंदर सिंह ने बताया कि पहले तो उसकी पत्नी उसे कनाडा ले जाने के लिए कहती रही. दो-तीन बार उसने अर्जी के लिए उसकी फाइल भी लगाई. मगर, कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उसे कनाडा का वीजा नहीं मिला पाया. 

उन्होंने बताया कि पढ़ाई के एक साल बाद उनकी पत्नी पंजाब आई थी. जब वह यहां से गई, तो वह गर्भवती थी. मगर, कनाडा जाने के बाद उसकी पत्नी ने अपने परिवार की सहमति से गर्भपात करा लिया. अब उसके कनाडा में रहने वाले दोस्तों ने जानकारी दी है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने कनाडा में दूसरी शादी कर ली है. 

पति और उसके घरवालों का नंबर किया ब्लॉक 

पत्नी से संपर्क करने पर वह गाली-गलौज करने लगी. पति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. अब उसकी पत्नी ने उनके सभी फोन नंबर ब्लॉक कर दिए हैं. युवक की की मां सुरजीत कौर ने कहा कि 12 साल से कनाडा जाने की उम्मीद में बैठे उसके बेटे काे धोखा मिला है, जिससे मन काे बहुत ठेस पहुंची है. 

सुरजीत कौर ने बताया कि इसकी शिकायत एसएसपी दफ्तर में दे दी है और उन्हाेंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस की तरफ से पीड़ित हरमिंदर सिंह काे आश्वासन दिया गया है कि मामले में गहराई से जांच करके उसे इंसाफ दिलाया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement