scorecardresearch
 

गुरदासपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक 21 फीसदी वोट पड़े

गुरदासपुर में कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कारोबारी स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा है. आप की ओर से मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Advertisement

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ये सीट भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद खन्ना की अप्रैल, 2017 में मौत के बाद खाली हुई थी. इस बार ये मुकाबला में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. BJP के सामने विनोद खन्ना की सीट को बचाने की चुनौती है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने वोट डाल दिया है. दोपहर 12 बजे तक 21.29 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

गुरदासपुर में कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कारोबारी स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा है. आप की ओर से मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

साफ है कि 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को मात दी थी. अब इस उपचुनाव में कांग्रेस की परीक्षा भी होगी.

गुरदासपुर में लगभग 15 लाख वोटर हैं, जिनमें से 7 लाख महिलाएं हैं. इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को देखते हुए करीब पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं और 7000 पंजाब पुलिस के जवान भी तैनात हैं.

गौरतलब है कि विनोद खन्ना ने कांग्रेस के गढ़ पर अपने चुनावी शुरुआत में 1998 में पांच बार के कांग्रेस सांसद सुखबंश कौर भिंडर को हराया था. उन्होंने इस सीट पर 1998,1999, 2004 व 2014 में जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement