पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ये सीट भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद खन्ना की अप्रैल, 2017 में मौत के बाद खाली हुई थी. इस बार ये मुकाबला में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. BJP के सामने विनोद खन्ना की सीट को बचाने की चुनौती है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने वोट डाल दिया है. दोपहर 12 बजे तक 21.29 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
#Gurdaspur Lok Sabha seat by-poll: BJP candidate Swaran Singh Salaria and Congress candidate Sunil Jakhar cast their votes pic.twitter.com/KIzGR8Egv6
— ANI (@ANI) October 11, 2017
गुरदासपुर में कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कारोबारी स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा है. आप की ओर से मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया चुनाव लड़ रहे हैं.
साफ है कि 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को मात दी थी. अब इस उपचुनाव में कांग्रेस की परीक्षा भी होगी.
गुरदासपुर में लगभग 15 लाख वोटर हैं, जिनमें से 7 लाख महिलाएं हैं. इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को देखते हुए करीब पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं और 7000 पंजाब पुलिस के जवान भी तैनात हैं.
गौरतलब है कि विनोद खन्ना ने कांग्रेस के गढ़ पर अपने चुनावी शुरुआत में 1998 में पांच बार के कांग्रेस सांसद सुखबंश कौर भिंडर को हराया था. उन्होंने इस सीट पर 1998,1999, 2004 व 2014 में जीत दर्ज की थी.