scorecardresearch
 

सांसद Sunny Deol ने गोद लिया गांव, मगर कार्यक्रम में खुद नहीं हुए शामिल

पंजाब के गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने गुरदासपुर हल्के का गांव भोपर सेदा को गोद लिया है. गोद लेने की प्रक्रिया को उनके निजी सहायक पंकज शर्मा ने पूरा किया. सांसद इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए. उनके पीए ने कहा कि सनी देओल अपने कुछ कामों में बिजी हैं.

Advertisement
X
सनी देओल. (फाइल फोटो)
सनी देओल. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निजी सहायक के जरिए गोद लिया गांव
  • सनी देओल के PA पंकज शर्मा ने पूरी कीं औपचारिकताएं

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बनने के बाद अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हो गए. निर्वाचन क्षेत्र से उनकी यह दूरी बदस्तूर अभी भी जारी है. सांसद ग्राम योजना के तहत उन्होंने गुरदासपुर हल्के के गांव भोपर सेदा को गोद लेने का ऐलान किया था. गांव को गोद लेने की प्रक्रिया के मौके पर सांसद अनुपस्थित रहे.

Advertisement

गांव को गोद लेने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सनी के निजी सहायक पंकज शर्मा ने औपचारिकताएं पूरी कीं. इस दौरान DC गुरदासपुर मोहम्मद अशफाक सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे.

सांसद सनी देओल के निजी सहायक पंकज शर्मा ने कहा कि सांसद के पास समय नहीं है. उन्होंने कहा कि सनी देओल की आमदनी फिल्मों से है. सांसद बनना उनके लिए एक सेवा है, इसलिए वह फिलहाल अपने काम में व्यस्त हैं.

पीएम पंकज शर्मा ने कहा कि मैं फिल्मों और निर्वाचन क्षेत्र में उनका निजी सहायक हूं. सनी देओल ने पठानकोट के गांवों को भी गोद लिया है. अब गुरदासपुर के इस गांव को गोद लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बटाला में भी गांव को गोद लिया जाएगा. इन गांवों को अग्रणी गांव बनाया जाएगा. योजना के तहत विकास होगा. सांसद सनी देओल ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी अपना वोट नहीं डाला? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सनी देओल उस समय विदेश में थे, व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए.

Advertisement

रिपोर्टः बिशंभर बिट्टू

Advertisement
Advertisement