पंजाब के गुरदासपुर में कस्बा डेरा बाबा नानक में एक पालतू कुत्ते को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पालतू कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के वेटनरी अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं, पुलिस को दी शिकायत में कुत्ते के मालिक नानक सिंह पुत्र बावा सिंह ने बताया कि वह आपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए लेकर जा रहा था. इसी दौरान जतिंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने अपनी कार कुत्ते पर चढ़ा दी. इस घटना में उसका पालतू कुत्ता जैकी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत, 3 का चल रहा इलाज… 2 आरोपी गिरफ्तार
जैकी को इलाज के लिए नानक सिंह तुरंत वेटनरी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी मौत हो गई. उसने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की जाए. नानक सिंह ने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने गाली-गलौज भी की और पिस्टल निकालकर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
बेजुबान की हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे और हमें इंसाफ दे. नानक सिंह ने बताया कि एक जमीन पर मेरे भाई ने छप्पर लगा दिया था, जिसको लेकर आरोपी हमसे रंजिश रखता है. इसका केस भी हाई कोर्ट में चल रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए थाना डेरा बाबा नानक के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते के मालिक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी अस्पताल भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी.