अब तक इस हादसे में 27 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम अवैध रूप से चल रहा था और इसके लाइसेंस की समयसीमा 2013 में खत्म हो गई थी.
Punjab: Gurdaspur MP Sunny Deol meets people who were injured in the fire that broke out yesterday at a fire-crackers factory in Batala in Gurdaspur district. 23 people had died & 20 got injured in the incident. pic.twitter.com/WFLn0lafnL
— ANI (@ANI) September 5, 2019
सनी देओल ने बुधवार को बटाला ब्लास्ट की घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, "बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ, जिला उपायुक्त से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे खेद जताया है. उन्होंने कहा पंजाब के एक पटाखा कारखाने में हुई त्रासदी दिल दहला देने वाली है. इसके कारण गहरी पीड़ा हुई. हादसे में मरने वालों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. हादसे की जगह पर एजेंसियां बचाव कार्य कर रही हैं.