हालिया लोकसभा चुनाव में पंजाब में धमाकेदार कामयाबी हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ वकील और पार्टी के नेता एचएस फूलका को हरजोत सिंह बैंस की जगह पंजाब प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया है.
आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल के सदस्य हिमांशु पाठक ने समाचार एजेंसी को बताया कि सूबे में हर तरफ से एचएस फूलका को पार्टी का पंजाब प्रदेश का संयोजक बनाने की मांग उठ रही थी. चुनाव नतीजों के बाद पार्टी की स्टेट काउंसिल की बैठक हुई. इसमें फूलका को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग उठी.
उन्होंने बताया, इसके बाद पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जालंधर में हुई, इसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी की नौ सदस्यीय परिषद राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर इस पर उनकी राय लेगी. गुरुवार शाम केजरीवाल ने इस पर अपनी मुहर लगा दी.
गौरतलब है कि हिमांशि पाठक इस 9 सदस्यीय परिषद के सदस्य थे. यह पूछने पर कि शानदार सफलता के बाजवूद बैंस को क्यों हटाया गया है, पाठक ने कहा कि उन्हें हटाया नहीं गया है उनकी जगह फूलका को पार्टी का संयोजक बनाया गया क्योंकि कार्यकर्ता ऐसी मांग कर रहे थे. फूलका ने लुधियाना से लोकसभा चुनाव लडा था लेकिन कांग्रेस के रवनीत बिट्टू से हार गए थे.