पंजाब के लुधियाना में मंगलवार की रात हदें पार हो गईं. एक अहाता मालिक ने अपने कस्टमर्स से 10 रुपये क्या मांगे, इसके बदले दो लोगों के हाथ काट दिए गए.
राष्ट्रीय हिंदी अखबार दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना के अरोड़ा पैलेस इलाके में स्थित मंजीत के अहाते में मंगलवार रात ऐसा वाकया हुआ. हुआ यूं कि मंजीत के अहाते में दो लोग शराब पीने पहुंचे. शराब पीने के बाद उन्होंने मंजीत को 130 रुपये दिए तो मंजीत ने उनसे 10 रुपये और देने का कहे.
इसी बात पर इनमें कहासुनी होने लगी, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में बदल गई. इस बीच शराब पीने वालों में से एक ने फोन करके अपने 15 दोस्तों को अहाते में बुला लिया. फिर क्या अहाते में जबर्दस्त मारपीट शुरू हो गई. हथियारों से लैस लोगों ने अहाता मालिक को पीटना शुरू कर दिया.
इसी बीच झगड़े को सुलझाने के लिए पहल करने वाले सतपाल शर्मा के हाथ की तीन अंगुली और मंजीत के दोस्त घनश्याम की हथेली बदमाशों ने काट दी. बताया जाता है कि बदमाशों ने मंजीत की भी जमकर पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया.
पुलिस के अनुसार इन तीनों की हालत गंभीर है. इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.