वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृपताल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जमीन पर मुस्तैदी से लगी हुई है. कई दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन उसके कई दूसरे साथियों को पकड़ा गया है. अब इन सभी आरोपियों को खालिस्तान समर्थक बताया जा रहा है, इसी वजह से देश में इस खालिस्तान आंदोलन को लेकर भी फिर सियासत गरम हो गई है. इस सियासत पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने नाराजगी जाहिर कर दी है.
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस देश में लाखों लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. जो भी लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए. उन पर भी NSA के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. अगर उन पर एक्शन होगा तो हम भी परिणाम भुगतने को तैयार रहेंगे. हरप्रीत सिंह ने मांग की है कि पंजाब के जिन भी नौजवान युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. यहां तक कहा गया है कि अगर पंजाब के नौजवानों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन कूटनीतिक तरीके से उचित जवाब दिया जाएगा. अभी के लिए अकाल तख्त ने पंजाब पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर 24 घंटे में गिरफ्तार किए गए युवकों को नहीं छोड़ा गया तो आगे के एक्शन प्लान पर तैयारी की जाएगी.
बातचीत के दौरान हरप्रीत सिंह ने ये भी बताया है कि बैसाखी के बाद वे अपनी मुहिम को लेकर चर्चा करने वाले हैं. वे सिर्फ देश में नहीं पूरी दुनिया को बताएंगे कि उनके लोगों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है. वैसे इससे पहले भी हरप्रीत सिंह का बयान चर्चा में रहा था. उन्होंने अमृतपाल को पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा था. पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठा दिए गए थे और कहा गया था कि इतनी बड़ी फोर्स एक शख्स को क्यों नहीं पकड़ पाई.