scorecardresearch
 

क्या एसवाईएल नहर विवाद खत्म हो पाएगा? हरियाणा-पंजाब के सीएम की बैठक कल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान 14 अक्टूबर को सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में दोनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि वे आपस में चर्चा कर मामले का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करें. मान ने कहा कि उनकी सरकार बैठक में राज्य की बात को मजबूती से सामने रखेगी. खट्टर ने पिछले महीने कहा था कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X
SC के आदेश के बाद हरियाणा और पंजाब के सीएम पहली बार कर रहे बैठक (फाइल फोटो)
SC के आदेश के बाद हरियाणा और पंजाब के सीएम पहली बार कर रहे बैठक (फाइल फोटो)

सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब के सीएम की एक अहम बैठक होनी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मीटिंग होने के बाद इसका निष्कर्ष 15 अक्टूबर तक जवाब में दाखिल करना है. इस मीटिंग में केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा. एसवाईएल के पानी को लेकर पंजाब पानी देने को तैयार नहीं है. हरियाणा पानी से कम कुछ स्वीकार ने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

तो क्या मामले का समाधान नहीं चाहता पंजाब?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है कि इस मीटिंग के नतीजों पर जाना थोड़ी जल्दबाजी होगी. भगवंत मान के ऊपर अपनी पार्टी और विपक्ष का दबाव है कि किसी भी कीमत पर पंजाब से पानी की एक बूंद हरियाणा को न दी जाए. वहीं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जहां हरियाणा से आते हैं, तो वहीं हाल ही में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हैं. 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी AAP को फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लिहाजा केजरीवाल चाहते हैं कि इस मसले को किसी भी तरीके से ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. भगवंत मान का बयान भी इसी तरह का संकेत दे रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि एसवाईएल का पानी हरियाणावियों का हक है और उन्हें यह जरूर मिलेगा. इस मामले में एक समय सीमा भी तय होनी चाहिए.

Advertisement

हरियाणा को पानी देना पंजाब के साथ धोखा होगा

अकाली दल के नेता सुखबीर बादल साफ कह चुके हैं कि हरियाणा का पानी पर कोई हक नहीं है. अगर किसी भी सूरत में हरियाणा को पानी दिया जाता है तो आम आदमी पार्टी के नेताओं का पंजाब के साथ बड़ा धोखा होगा, जिसका खामियाजा उनके नेताओं को भुगतना पड़ेगा. सुखबीर बादल तो यहां तक कह चुके हैं कि यह बड़ी चिंता और निंदा का मामला है कि अब तक पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के साथ चर्चा करने से पहले पंजाब सरकार का रुख साफ ही नहीं किया है. नदी के पानी पर पंजाब का विशेष अधिकार है, लिहाजा पानी हरियाणा को नहीं दिया जाना चाहिए.

पहले भी हो चुकी हैं कई बैठकें

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल भी मुलाकात कर चुके हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत भी इस मुद्दे को मॉनिटर कर चुके हैं लेकिन तमाम मीटिंगों और आदेशों के बावजूद इस मामले का हल अभी तक नहीं निकल पाया है.

Advertisement
Advertisement