scorecardresearch
 

पंजाब: हेड कांस्टेबल ने पानी से निगल लिए 40 चाकू

सुरजीत के पेट में काले रंग का गुच्छा दिखा. प्रारंभिक अवस्था में डॉक्टरों को ये पेट का कैंसर लगा. पेट में दूरबीन डाली गई, तो पता चला कि लोहे की चीज है. इसके बाद सीटी स्कैन करवाया गया, तो पेट में चाकू दिखा. सुरजीत से पूछने पर उसने बताया कि वह कभी-कभी चाकू निगल लेता था.

Advertisement
X
मानसिक रूप से बीमार है हेड कांस्टेबल
मानसिक रूप से बीमार है हेड कांस्टेबल

Advertisement

अमृतसर में पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक के बाद एक पानी से 40 चाकू निगल गया. पेट दर्द होने पर उसे अमृतसर के एक अस्पताल लाया गया. पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने सभी चाकुओं को बाहर निकाला है. अभी कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है.

सुरजीत सिंह (42) तरनतारन जिले के एक थाने में तैनात है. पिछले एक साल से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है. चार महीने पहले उसने अमृतसर के रामबाग क्षेत्र से फोल्डिंग चाकू खरीदे. घर पहुंचकर पानी के साथ पांच चाकू निगल गया. इसके बाद रोज पांच-पांच चाकू निगलने लगा. आठ अगस्त को उसे पेट दर्द हुआ. परिवारवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अल्ट्रासाउंड के बाद पूरा मामला सामने आया.

पेट में दिखा काले रंग का गुच्छा
सुरजीत के पेट में काले रंग का गुच्छा दिखा. प्रारंभिक अवस्था में डॉक्टरों को ये पेट का कैंसर लगा. पेट में दूरबीन डाली गई, तो पता चला कि लोहे की चीज है. इसके बाद सीटी स्कैन करवाया गया, तो पेट में चाकू दिखा. सुरजीत से पूछने पर उसने बताया कि वह कभी-कभी चाकू निगल लेता था.

Advertisement

5 घंटे चला ऑपरेशन
डॉ. जतिंदर मल्होत्रा ने बताया, 'चाकुओं को एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था. पांच सर्जनों की टीम तैयार की गई. पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरजीत के पेट से 40 फोल्डिंग चाकू निकाले गए. दर्जन भर चाकू पेट के अंदर खुल गए थे. कुछ चाकू किडनी और लिवर के आसपास आड़े-तिरछे फंसे हुए थे. खुले चाकुओं ने किडनी, लिवर, आंत में कट लगा दिए थे. चाकुओं पर जंग भी लग चुके थे.' डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि सुरजीत को रीयल साइक्रेट्रिक डिजीज है. उसकी कहानी को इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement