अगर आपकी बच्चियां स्कूल जाती हैं तो यह खबर आपके होश फाख्ता कर सकती है. संगरूर के पास मलेरकोटला के एक धार्मिक स्थल में चलने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ पांच छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.
पांचवीं कक्षा की छात्राओं के अभिभावक उस वक्त आग बबूला हो गए जब उन्हें पता चला कि यौन उत्पीड़न करने वाला हेडमास्टर भागने में कामयाब हो गया है. मलेरकोटला पुलिस उपाधीक्षक विलियम जेजी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का बयान दर्ज किया, जिन्होंने बताया कि आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था.
हेड मास्टर ने धमकी दी थी कि अगर उसका कहना नहीं माना गया तो वह उन्हें परीक्षा में फेल कर देगा. पुलिस ने इस सिलसिले में रेप, आपराधिक भयदोहन और महिला का शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल का इस्तेमाल किए जाने का एक मामला दर्ज कर लिया है.