पंजाब और हरियाणा में गर्मी का सितम कुछ ऐसा है मानो आसमान आग उगल रहा हो. इतनी तेज गर्मी में लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, आईएमडी का कहना है कि अगले 7 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इसके अलावा राज्य में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक होने की संभावना है.
हीटवेव का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में है. वहीं, पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, संगरूर, अबोहर और हरियाणा के हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. इसके अलावा पंजाब-हरियाणा के बाकी हिस्सों में दिन का पारा 43 से 47 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं.
चंडीगढ़ का मौसम
चंडीगढ़ में मई के महीने में प्रचंड गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है. चंडीगढ़ का अब तक का सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग ने बताए गर्मी से बचाव के तरीके
पंजाब-हरियाणा के मौसम विभाग डायरेक्टर एके सिंह ने दोपहर के समय लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल करें, शरीर को हाइड्रेटेड रखें, घर से बाहर जाते वक्त अपने सिर को जरूर ढके और कोई परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं.