scorecardresearch
 

Punjab: हनीट्रैप में कारोबारी को फंसाया, YouTuber ने ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख रुपये, तीन पर केस दर्ज एक गिरफ्तार

फरीदकोट में एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में यूट्यूबर निरमल सिंह गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने झूठे रेप केस की धमकी देकर 1 लाख रुपये मांगे और 10 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और एक कार जब्त की. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
ब्लैकमेल के आरोप में Youtuber गिरफ्तार
ब्लैकमेल के आरोप में Youtuber गिरफ्तार

पंजाब के फरीदकोट में एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पीड़ित से 1 लाख रुपये मांगने और धमकाने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement

फरीदकोट थाना सिटी पुलिस को संदीप कुमार नाम के बिजनेसमैन ने शिकायत दी कि दीपक नरूला नाम का शख्स एक लड़की को उनके घर पर काम करने के लिए छोड़ गया था और बाद में उसे वापस ले गया. इसके बाद, दीपक नरूला ने संदीप कुमार पर झूठा रेप का आरोप लगाया.

यूट्यूबर ने धमकाकर मांगी 1 लाख रुपये की रकम

शिकायत में कहा गया कि इस मामले में यूट्यूबर निरमल सिंह ने खुद को पत्रकार बताकर संदीप कुमार से 1 लाख रुपये मांगे. पैसे नहीं देने पर उसने धमकी दी कि वह इस मामले को यूट्यूब और चैनलों पर चला देगा. ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपी ने पीड़ित का फोन छीन लिया और 10 हजार रुपये भी ले लिए. इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

फरीदकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और यूट्यूबर निरमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, पुलिस ने एक रिट्ज कार भी जब्त की है. डीएसपी तिरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement