scorecardresearch
 

जज के रिटायर्ड रीडर को घर बुलाकर रेप केस में फंसाने की कोशिश, मां-बेटा गिरफ्तार

फाजिल्का में सेवानिवृत हुए न्यायाधीश के रीडर को घुर बुलाकर दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मां और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अन्यों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
झूठे रेप केस में फंसाने के आरोप में महिला अरेस्ट
झूठे रेप केस में फंसाने के आरोप में महिला अरेस्ट

पंजाब के फाजिल्का से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत हुए न्यायाधीश के रीडर को घुर बुलाकर दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की गई. पीड़ित का आरोप है कि पति-पत्नी ने ब्लैकमेल कर उसे लाखों रुपये ऐंठने का प्रयास किया. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले एक शालू नाम की लड़की का उसके पास फोन आया था. जिसमें उसने बताया कि उसका पति ऑस्ट्रेलिया में रहता है और ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते हैं, वो उनसे छुटकारा पाना चाहती है. साथ ही लड़की ने कहा कि वह उसके लिए घर के बुजुर्गों जैसे हैं इसलिए घर में आकर उनकी समस्या को ठीक करने में मदद करें.

सेवानिवृत हुए न्यायाधीश के रीडर को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश

पीड़ित 12 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे लड़की के घर सुंदरी नगरी गली नंबर 8 में गया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. जैसे ही वो अंदर घुसा लड़की ने उसे देखकर अपने कपड़े उतार दिया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगी. फिर कुछ देर बाद करीब 45 साल की महिला वहां आई और राजीनामा कराने के नाम पर उससे 18 हजार रुपये गूगल पे पर ट्रांसफर कराए और 1 लाख 30 हजार रुपये की डिमांड करने लगी. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो पुलिस को वीडियो दिखाकर उस पर रेप का आरोप लगवा दी.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर मां और बेटी को किया गिरफ्तार 

इसके बाद पुलिस ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई और जांच के बाद विक्रमजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार व सुनीता रानी पत्नी रमेश कुमार, शालू, सुमिता निवासी सादुलशहर, अंग्रेज सिंह व वीरपाल कौर पत्नी अंग्रेज सिंह निवासी गांव थांदेवाला श्रीमुक्तसर साहिब व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 389, 120 बी के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में विक्रमजीत सिंह व उसकी मां सुनीता रानी को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement