Punjab News: पंजाब के होशियारपुर के बुलोवाल थाना क्षेत्र में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां थाना प्रभारी को उसके मकान मालिक ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. लेकिन थाना प्रभारी ने रौब दिखाना शुरू कर दिया. इस पर मकान मालिक ने घर में थाना प्रभारी व उसके साथ मौजूद लड़की को बंद कर दिया और सूचना उच्च अधिकारियों को दी. इस बीच लगभग तीन घंटे के हंगामे के बाद पुलिस थाना प्रभारी व लड़की को छुड़ा ले गई.
जानकारी के अनुसार, फौजी राजिंदर सिंह ने इलाके के थाना प्रभारी को अपना मकान किराए पर दिया था. राजिंदर सिंह जब छुट्टी पर घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला अंदर से लगा हुआ है. इसके बाद उन्होंने काफी आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस पर राजिंदर सिंह को शक हुआ तो उन्होंने अपने आस-पड़ोस के लोगों को इकठ्ठा किया.
थाना प्रभारी के साथ घर में मौजूद थी लड़की
आरोप है कि इसी बीच थाना प्रभारी ने घर से निकलकर मकान मालिक राजिंदर सिंह को धमकी दी. इस दौरान घर में थाना प्रभारी के साथ एक लड़की भी मौजूद थी. मकान मालिक राजिंदर सिंह ने दोनों को घर में ही बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी.
लड़की को अपने साथ ले गई महिला पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को वहां से भगाने लगी, लेकिन मौजूद भीड़ ने लड़की को नहीं जाने दिया. कुछ समय बाद पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया.
इसके बाद महिला पुलिस लड़की को अपने साथ ले गई. जबकि थाना प्रभारी घर के अंदर ही रहा. पुलिस मकान मालिक से कहती रही कि आप लिखित में शिकायत दो, तभी कार्रवाई होगी. इसी बीच पुलिस ने थाना प्रभारी को घर से निकाला और अपने साथ ले गई.
मामले को लेकर क्या बोले डीएसपी?
राजिंदर सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी को घर किराए पर दिया था, लेकिन थाना प्रधारी ने अय्याशी का अड्डा बना लिया. पुलिस भी कार्रवाई करने की बजाय बचाने में लगी है. डीएसपी सुरिंदर सिंह ने कहा कि राजिंदर सिंह ने अपना मकान थाना प्रभारी को किराए पर दिया था. घर से एक लड़की को जाते हुए देखा है, प्रभारी अंदर है. मकान मालिक की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.