scorecardresearch
 

विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी से कैसे बचें...? पढ़ें ये खबर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे फ्रॉड से बचें. एक इमिग्रेशन कंसंल्टेंट ने कहा अगर किसी को भी विदेश जाना है तो वो पहले अच्छी तरह से जानकारी जुटाए. नौकरी या पढ़ाई के जा रहे हैं तो संबंधित संस्थान के बारे में ऑनलाइन जानकारी जुटाएं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे फ्रॉड से बचें. इसको लेकर जालंधर से हमारे संवाददाता ने फ्रॉड का शिकार हुए (विदेश जाने की चाहत रखने वालों) लोगों और एक इमीग्रेशन कंसलटेंट से बात की. जानिए उनका क्या कहना है...

Advertisement

जालंधर की रहने वाली एडवोकेट नवजोत कौर सिद्धू की भतीजी को कनाडा जाना था. उसने जालंधर के एक एजेंट से फाइल तैयार करवाई थी. मगर, एजेंट ने उसकी भतीजी के साथ-साथ 700 लोगों के साथ फ्रॉड किया. एजेंट ने उनको जाली ऑफर लेटर थमा दिया.

'जांच की तो पता चला कि नकली ऑफर लेटर था'

इसको लेकर वो कनाडा पहुंच गई. मगर, जब कनाडा सरकार ने जांच की तो पता चला कि यह नकली ऑफर लेटर था. पीड़िता का कहना है, अगर आप भी किसी तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन सारी चीजों की जांच करें. 

'रिप्यूटेड इमिग्रेशन कंसल्टेंट से फाइल तैयार करवाई'

विदेश जाने की तैयारी कर रहे हितेश बाली नाम के विद्यार्थी ने बताया कि वो भी विदेश पढ़ाई करने के लिए जा रहा है. उसके साथ फ्रॉड न हो, इसलिए उसने सबसे पहले रिप्यूटेड इमिग्रेशन कंसल्टेंट से फाइल तैयार करवाई. फिर स्कूल-कॉलेज के बारे में ऑनलाइन जानकारी जुटाई. उसका कहना है कि इमिग्रेशन कंसल्टेंट द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच भी जरूर करनी चाहिए.

Advertisement

बताते चलें कि पंजाब में इमिग्रेशन के नाम पर बढ़ रहे फ्रॉड को देखते हुए पिछले पंद्रह साल से इमिग्रेशन कंसंल्टेंट का काम कर रहे ई. एस. एस. ग्लोबल के ब्रांच मैनेजर रवनीत सिंह का कहना है, अगर किसी को भी विदेश जाना है तो वो इन चीजों का ध्यान रखें...

सबसे पहले आप ऐसे इमिग्रेशन कंसल्टेंट के पास जाएं, जिसको कम से कम 10 से 15 साल का तजुर्बा हो. उसके पास सरकार की तरफ से इश्यू किया गया लाइसेंस होना चाहिए. जब आप विदेश के किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हों तो उसको ऑनलाइन चेक करें कि वो मान्यता प्राप्त है.

इसके साथ ही जो आपको ऑफर लेटर दिया जाता है, उसके ऊपर यूनिवर्सिटी का ईमेल आईडी होता है, उस आईडी पर मेल करके ऑफर लेटर के बारे में पूछें कि वो उन्होंने इश्यू किया है या नहीं.

उन्होंने कहा कि किसी भी कालेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के समय किसी भी तरह का कैश पेमेंट न करें. बल्कि सारे भुगतान बैंक के जरिए ही करें. अगर आप इन चीजों का ध्यान रखते हैं तो आपके साथ कभी भी फ्रॉड नहीं हो सकता.

Live TV

Advertisement
Advertisement