अमृतसर के सिविल लाइन इलाके में रविवार को एक चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. गाड़ी में सवार तीन युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. इस दौरान गाड़ी में ब्लास्ट भी हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए.
दर्शन कर लौट रहे थे जम्मू के युवक
घटना में शामिल युवकों ने बताया कि वे जम्मू के रहने वाले हैं और श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन करके लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. उन्होंने कहा, अगर हमारी फैमिली साथ होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: अमृतसर में मंदिर के बाहर हुआ था विस्फोट, पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया संदिग्ध आरोपी
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी कुलतार सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.
आग लगने की वजह की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने की वजह की जांच कर रही है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, आग गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी.
भाग्यशाली रहे युवक, बड़ा हादसा टला
युवकों का कहना है कि अगर वे कुछ सेकंड और गाड़ी में रहते, तो उनकी जान पर बन सकती थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने अपील की है कि लोग अपनी गाड़ियों की समय-समय पर जांच करवाते रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.