रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ से प्रसिद्ध हुई डांसर शुभप्रीत कौर घुम्मन ने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शुभप्रीत का आरोप है कि उनके पति ने पैसों के लिए उन्हें ठगा और शादी के जाल में फंसाया. उनका अारोप है कि उनके पति ने उनसे 20 लाख रुपये ठगे. इसमें शादी के दौरान खर्च हुए 4 लाख रुपये भी शामिल हैं.
शुभप्रीत अब अपने पति यश मक्कड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सोच रही हैं. उनका पति चंड़ीगढ़ में रहता है और मोहाली में जिम चलाता है. दोनों की शादी इसी साल 5 जून को हुई थी. एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए शुभप्रीत ने बताया कि उनके पति ने उनसे झूठ बोलकर शादी की. उसने शादी से पहले बताया था कि उसका परिवार इंग्लैंड में रहता है. शादी के कुछ दिन बाद उन्हें पता लगा कि उनके पति का परिवार तो चंड़ीगढ़ में रहता है और यश के पास कुछ भी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनसे झूठ बोला और उसकी नजर उनकी प्रॉपर्टी पर है.
डांसर का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें 21 जुलाई को उसके मोहाली के फ्लैट में अकेला छोड़ दिया था और तब से ही उसका मोबाइल फोन बंद है. उन्होंने कहा, ‘उसने बैंक से मेरा 1.45 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट निकाल लिया है. मेरे गहनों के अलावा उसने वो 10 लाख रुपये भी हड़प लिए हैं जो मेरी मां ने हमें दिए थे.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मेरी शादी में 4 लाख रुपये खर्च किए थे और अब मेरे पास कुछ भी नहीं है.’
शुभप्रीत का कहना है कि वो जल्द ही मक्कड़ के खिलाफ धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराएंगी. इसके अलावा वो तलाक लेने का भी मन बना रही हैं.
गौरतलब है कि शुभप्रीत का एक पैर नहीं है, इसके बावजूद वो कमाल का डांस करती हैं. उनकी लगन, मेहनत और जज्बे को बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियों ने सलाम किया है.