scorecardresearch
 

सिद्धू की पत्नी नवजोत बोलीं- BJP में ही हूं

नवजोत कौर ने कहा कि वो अभी आवाज-ए-पंजाब का हिस्सा नहीं है. सही वक्त आने पर ही वो बीजेपी से इस्तीफा देंगी. उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब बनाने का फैसला उनके पति का है और अभी उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है.

Advertisement
X
नवजोत कौर सिद्धू
नवजोत कौर सिद्धू

Advertisement

पंजाब विधानसभा में सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू के फ्रंट को तगड़ा झटका लगा. राजस्थान को पानी देने और पानी की रॉयल्टी न लिए जाने के मुद्दे पर प्रस्ताव लाने और सरकार से जवाब मांगने के लिए आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायक बैंस ब्रदर्स और परगट सिंह स्पीकर वेल के नजदीक नारेबाजी करते हुए पहुंचे. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और नवजोत कौर अकालीदल -बीजेपी विधायकों के साथ बैठी दिखाई दी. उन्होंने आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायकों के प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी.

परगट सिंह ने स्पीकर को सौंपा अकाली दल से इस्तीफा
इसके पहले आवाज-ए-पंजाब से जुड़े विधायक परगट सिंह ने विधानसभा स्पीकर को अकाली दल की मेंबरशिप से इस्तीफा सौंप दिया. अकाली दल- बीजेपी विधायकों ने चुटकी लेते हुए नवजोत कौर को भी विरोध कर रहे तीनों विधायकों के साथ खड़े होने के लिए कहा. उनके मना करने पर आवाज-ए-पंजाब के विधायकों ने तंज किया कि नवजोत कौर अभी भी बीजेपी के साथ ही हैं.

Advertisement

कोई पॉलिटिकल पार्टी दिखे तब देंगे इस्तीफा
नवजोत कौर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अभी आवाज-ए-पंजाब का हिस्सा नहीं है. सही वक्त आने पर ही वो बीजेपी से इस्तीफा देंगी. उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब बनाने का फैसला उनके पति का है और अभी उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. कौर ने एक और हैरान करने वाली कही कि वो इस्तीफा तो तब दें जब उन्हें आगे कोई पॉलिटिकल पार्टी नजर आए. उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब में जाना है या नहीं ये उनका अपना निजी फैसला होगा.

आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायकों परगट सिंह और बैंस ब्रदर्स से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह एक है. विधानसभा में नवजोत कौर के अकाली-बीजेपी के साथ बैठने के बारे में तो वही बता सकती हैं.

सीएम ने नवजोत कौर के रुख का स्वागत किया
वहीं अकाली दल और बीजेपी को नवजोत कौर के विधानसभा में आवाज-ए-पंजाब से जुड़े विधायकों के साथ खड़े न होने से एक बार फिर ये कहने का मौका मिल गया कि सिद्धू और उनकी पत्नी अभी भी बीजेपी में ही है. कौर फिलहाल सरकारी पद और सुविधाएं छोड़ने को तैयार नहीं हैं. सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हम नवजोत कौर के इस कदम का स्वागत करते हैं.

Advertisement

बीजेपी छोड़ने पर सिद्धू दंपति नहीं देते साफ जवाब
नवजोत सिंह सिद्धू से भी कई बार ये पूछा जा चुका है कि वो यह साफ करें कि क्या वो अभी भी बीजेपी में हैं या नहीं, लेकिन सिद्धू कहते हैं कि ये सवाल जाकर बीजेपी से पूछो.0 नवजोत कौर भी बीजेपी से इस्तीफे और उन्हें पंजाब सरकार से मिले मुख्य संसदीय सचिव के पद को छोड़ने के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दे रही.

सिद्धू दंपति के अलग सुर से आवाज-ए-पंजाब पर सवाल
आवाज-ए-पंजाब की नींव रखने वाले और शिरोमणि अकाली दल से निष्कासित विधायक परगट सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के मेंबर की हैसियत से विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आवाज-ए-पंजाब के विधायकों बैंस ब्रदर्स के साथ खड़े दिखाई दिए. सिद्धू दंपति के अलग-थलग सुर और विधानसभा में नवजोत कौर के नए रुख से आवाज-ए-पंजाब के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े दिखते हैं.

Advertisement
Advertisement