पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बटाला के बुट्टर कलां गांव निवासी कंवलप्रीत सिंह उर्फ कंवर और गुरदासपुर के भैनी बंगर गांव निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है. इनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्तौल, दो .32 बोर पिस्तौल, चार मैगजीन और 39 कारतूस बरामद किए गए हैं.
शुरुआती जांच में पता चला है कि कंवलप्रीत अमेरिका में स्थित कुख्यात गैंगस्टर पवित्र सिंह चौर्रा के संपर्क में था और उसी के निर्देश पर काम कर रहा था. जांच से यह भी सामने आया है कि चौर्रा ने राज्य में शांति भंग करने के उद्देश्य से अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति के लिए यह खेप भिजवाई थी. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इसके अन्य अपराधों से जुड़े पहलुओं का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.
AIG काउंटर इंटेलिजेंस, सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि गैंगस्टर के दो गुर्गों ने हथियारों की एक खेप हासिल की है. इसके बाद पुलिस टीमों ने अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को बटाला पुलिस जिले के इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. कंवलप्रीत पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और जबरन घुसपैठ के आरोप शामिल हैं. 10 दिसंबर 2024 को गुरदासपुर जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से अपराधों में लिप्त हो गया और हाल ही में उसे एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी बनाया गया था.
वहीं, रंजीत सिंह पर भी पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जो बटाला के घनिये के बंगर पुलिस थाने में पंजीकृत है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.