पंजाब के फिरोजपुर में बाइक सवार छात्रों ने महिला टीचर पर तलवार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. टीचर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. मामला, फिरोजपुर के गांव शाह अबू बकर का है.
दरअसल, यहां के सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में कुछ छात्र मोबाइल इस्तेमाल करते थे. ऐसा न करने के लिए महिला टीचर ने रोका था. इसके बाद स्कूल में छुट्टी होने के बाद टीचर अपने घर जाने लगी. इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो छात्रों ने महिला टीचर का पीछा किया. कुछ दूरी पर जाने के बाद ही छात्रों ने तलवार से हमला कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
पति के साथ थाने जाकर दी पुलिस को सूचना
इसके बाद घबराई टीचर घर पहुंची और अपने पति को साथ थाने जाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दी गई शिकायत में टीचर ने कहा, इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं. स्कूल में केवल एक ही पुरुष टीचर है, बाकी सभी महिला टीचर हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले को देखते हुए वह अपने आप को सुरक्षित नहीं मानती हैं. आरोपी छात्रों पर नियम के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए.
एसएचओ गुरप्रीत सिंह का कहना है, "महिला टीचर पर हमले संबंधी शिकायत मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. पता चला है कि पीड़ित टीचर ने कुछ छात्रों को स्कूल में मोबाइल के इस्तेमाल करने पर रोका था. उनको शक है कि उन छात्रों ने ही टीचर पर हमला किया है. फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है. बाकी कार्रवाई जांच करने के बाद की जाएगी."
(रिपोर्ट- अक्षय गल्होत्रा)