scorecardresearch
 

पंजाब में कैबिनेट विस्तार पर बढ़ा असंतोष, कई कांग्रेस नेता नाराज

राजकुमार वेरका पार्टी के दलित चेहरों में से एक हैं और पंजाब में करीब 35% दलित वोट बैंक होने के बावजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में एक भी दलित मंत्री नहीं है.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस के नेता
पंजाब कांग्रेस के नेता

Advertisement

पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर टांडा विधानसभा के विधायक संगत सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वहीं कई और ऐसे विधायक हैं जो फिलहाल इस मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज हैं. सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में फेरबदल से नाराज हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान का आदेश मानेंगे.

चीमा ने कहा कि जिस तरीके से दोआबा क्षेत्र की अनदेखी की गई है वह दुखद है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं जाएंगे.

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अमृतसर से विधायक राजकुमार वेरका ने भी दबी जुबान में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जब अपनों से जख्म मिलता है तो उसके इलाज के लिए गैरों के पास नहीं जाया जाता. राजकुमार वेरका पार्टी के दलित चेहरों में से एक हैं और पंजाब में करीब 35% दलित वोट बैंक होने के बावजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में एक भी दलित मंत्री नहीं है.

Advertisement

राजकुमार वेरका ने कहा कि उन्हें मंत्री पद न मिलने को लेकर कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन जिस तरह से दलित वर्ग को नेतृत्व नहीं दिया गया तो उसे लेकर वे उस वर्ग की नाराजगी को खत्म करने की कोशिश करेंगे. राजकुमार वेरका ने दावा किया कि मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी में असंतुलन जरूर हुआ है, लेकिन इसे आलाकमान इस मसले को जल्द ही सुलझा लेगा.

Advertisement
Advertisement