scorecardresearch
 

पंजाब: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर उठा धुएं का गुबार, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर सोमवार सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. यहां अटारी-वाघा बॉर्डर पर धुएं का गुबार देखा गया.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखा गया धुएं का गुबार
भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखा गया धुएं का गुबार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर धुएं का गुबार दिखने से दहशत
  • किसान ने वीडियो बनाया, एजेंसियां अलर्ट पर

पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) पर सोमवार सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. यहां अटारी-वाघा बॉर्डर पर धुएं (Smoke) का गुबार देखा गया. यहां बॉर्डर पर ही खेती करने वाला एक किसान ने इसका वीडियो बनाया है, ये धुआं पाकिस्तान वाली तरफ उठता दिखाई दिया गया. 

धुआं उठने की खबर आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) अलर्ट पर हैं. बता दें कि इस इलाके के आसपास पाकिस्तान का ओपन बॉर्डर हैं, यहां पर स्थानीय किसान बीएसएफ की निगरानी में ही खेती करने के लिए जाते हैं. 

जो वीडियो सामने आया है, उसमें किसान बोल रहा है कि पाकिस्तान वाली तरफ पता नहीं किस तरह का धुआं उठ रहा है. किसान के मुताबिक, अभी तक इसकी कोई ठोस जानकारी मिली है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ दिनों में काफी हलचल देखने को मिली है. जम्मू इलाके में पाकिस्तान की सीमा से कई ड्रोन लगातार इस ओर आते देखे गए हैं. हाल ही में एयरबेस पर ड्रोन अटैक भी हुआ था, ऐसे में सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हर हरकत पर नज़र बनाए हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement