Indian Railway News: भारत सरकार के रेल विभाग ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हिमाचल- जम्मू के रास्ते में हो रहे अवैध खनन को नहीं रोका गया तो राज्य को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले रेलवे पुल टूट जाएंगे.
भारतीय रेलवे ने पंजाब सरकार को भेजे गए चेतावनी पत्र में कहा कि पठानकोट-जालंधर रेलवे मार्ग का ख़ास तौर से जिक्र किया है. रेलवे के मुताबिक, इन ट्रैक से संबंधित 2 रेलवे पुल बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन चक्की नदी के पास पठानकोट में इतना अवैध खनन हुआ है कि 31 जुलाई को बाढ़ आने पर रेल ब्रिज नंबर 32 का एक खंभा ढह गया और 3 अन्य खंबे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे पुल खंभे ढ़हने के पीछे अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराया है. इसी तरह पुल संख्या 232 के दोनों किनारों को भी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल (Chakki Bridge) पानी के बहाव में ढह गया है.
पंजाब सरकार से किया ये अनुरोध
रेलवे ने कहा कि लगातार हो रहे अवैध खनन ने इन पुलों को असुरक्षित बना दिया है. अगर अवैध खनन नहीं रोका गया तो नदी पर बने सड़क पुलों को भी नुकसान होगा. पत्र में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए रेलवे ने पंजाब सरकार से अवैध माइनिंग पर तत्काल रोक लगाने को कहा गया है. इसके अलावा आवश्यक तकनीकी कदम उठाने और नदी तल को बहाल करने का अनुरोध किया है. रेलवे ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य सचिव से बैठक बुलाने को भी कहा है.