scorecardresearch
 

भारत-पाक सीमा पर दिखा पाकिस्तान से आया ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा

शुक्रवार की देर रात को सुंदरगढ़ गांव से सटी भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. अब अंधेरे की वजह से कुछ भी ज्यादा साफ नहीं दिखा लेकिन वहां मुस्तैद खड़े बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज को सुनकर ही फायरिंग शुरू कर दी और फिर वो ड्रोन वापस अपने इलाके में चला गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान से आया ड्रोन, BSF की फायरिंग ( सांकेतिक फोटो)
पाकिस्तान से आया ड्रोन, BSF की फायरिंग ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान से आया ड्रोन, BSF की फायरिंग
  • हथियार की खेप भेजने की साजिश फेल

पाकिस्तान और उसकी नापाक हरकत अभी भी जारी है. भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई हो रही है. अब इन आशंकाओं के बीच एक बार फिर भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से आया ड्रोन देखा गया है.  अजनाला की बीओपी पुरानी सुंदरगढ़ में देखे गए इस ड्रोन ने BSF को सक्रिय कर दिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान से आया ड्रोन, BSF की फायरिंग

जानकारी मिली है कि शुक्रवार की देर रात को सुंदरगढ़ गांव से सटी भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. अब अंधेरे की वजह से कुछ भी ज्यादा साफ नहीं दिखा लेकिन वहां मुस्तैद खड़े बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज को सुनकर ही फायरिंग शुरू कर दी और फिर वो ड्रोन वापस अपने इलाके में चला गया. अब क्योंकि पहले भी कई बार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों और नशे की खेप गिराई गई है. ऐसे में शुक्रवार की घटना के बाद भी ऐसे ही कयास लगने लगे. इसी वजह से BSF ने पूरे इलाके की जांच शुरू कर दी है.

क्लिक करें- पाकिस्तान की 'ड्रोन' चाल को नाकाम करने के लिए BSF ने तैयार की 'मोबाइल ड्रोन हंटिंग टीम' 

हथियार की खेप भेजनी की साजिश फेल

Advertisement

पिछले साल भी पाकिस्तान की तरफ से हथियार और नशे की खेप को ड्रोन के जरिए भारत भेजा गया था. ये पाकिस्तान की एक पुरानी साजिश है जिसे वो बौखलाहट की वजह से हर साल अंजाम देता है और फिर अपने मिशन में बुरी तरह फेल भी हो जाता है.

इस बार भी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोन तो भेजा गया, लेकिन बीएसएफ की फायरिंग की वजह से उसे उल्टे पांव वापस भागना पड़ा. अब ड्रोन जरूर वापस चला गया है, लेकिन भारत इसे भी एक गंभीर मामला मानता है. इसलिए इस घटना के बाद से ही बीएसएफ और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है.

सोपोर में आतंकी हमला

वैसे एक तरफ यूं ड्रोन के जरिए पाकिस्तान का नापाक हरकतों को अंजाम देने का प्रयास रहता है, वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद को उनका खुला समर्थन किसी से नहीं छिपा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि तीन नागरिकों की मौत हो गई. सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आतंकियों ने पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement