सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) क्षेत्र में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के अनुसार, 26 फरवरी की तड़के सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट (BOP) पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी.
चेतावनी को नजरअंदाज कर आगे बढ़ा घुसपैठिया
जानकारी के मुताबिक एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. BSF के जवानों ने उसे चेताया लेकिन उसने चेतावनी को नजरअंदाज कर आगे बढ़ना जारी रखा. खतरे को भांपते हुए जवानों ने उसे मार गिराया.
फिलहाल घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है. BSF ने इस घुसपैठ को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान
इंडो-पाक से लगती राजस्थान की सीमा और बॉर्डर के इलाकों में पाक रेंजर्स की एक्टिविटी लगातार बढ़ती जा रही है. करीब 2 हफ्ते पहले ही मुनाबाव -खोखरापार (वर्तमान मोरवी) इंटरनेशनल रेलवे लाइन के नजदीक ही पाकिस्तान के टूरिस्ट को रेंजर्स को देख गया था.
वहीं राजस्थान की पश्चिमी सीमा से सटे इंडो-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि बाड़मेर के सीमावर्ती गडरा गांव से लगती पाक सीमा में 150 मीटर अंदर पाकिस्तान ने अवैध निर्माण कर बंकर बना दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने जब इस पर आपत्ति जताई तो पाकिस्तान ने बंकर को टॉयलेट बताया.