पंजाब के तरन तारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज़ सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ़्तार किया है. शॉन कोलंबिया से लेकर यूएसए और कनाडा में कोकीन की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल नारकोटिक्स सिंडिकेट का प्रमुख मास्टरमाइंड है. इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बयान भी जारी किया है.
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद की गई. शॉन के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमृतपाल सिंह, तकदीर सिंह, सरबसित सिंह , फर्नांडो वलाडारेस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 687 ठिकानों पर छापेमारी, 111 तस्कर गिरफ्तार
इन सभी की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उनके घरों और वाहनों से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार आग्नेयास्त्र जब्त किए. कार्रवाई के बाद शहनाज ऊर्फ शॉन भिंडर भारत भाग आया. जहां पंजाब पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग तस्करी की कमर तोड़ने के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने.
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 11 जिलों में की थी छापेमारी
इससे पहले बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी और शराब की तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए राज्यभर में 687 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 111 लोगों को गिरफ्तार किया था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई में 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और 10 जिलों के 84 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर वाहनों की सघन जांच की गई.
ये तलाशी अभियान उन 10 जिलों में चलाया गया, जिनकी सीमाएं चार अन्य राज्यों और चंडीगढ़ से लगती हैं. जिन जिलों में अभियान चलाया गया उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर (मोहाली), पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं.