scorecardresearch
 

पंजाब के युवा दिल्ली की जेलों में बंद, क्या कर रहे हैं सीएम अमरिंदर सिंह: हरसिमरत कौर

शिरोमणि अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की यह जिम्मेदारी है कि वो दिल्ली आएं और पंजाब के निर्दोष युवाओं पर दर्ज मामलों को वापस करवाएं.

Advertisement
X
पंजाब सीएम पर हरसिमरत कौर ने साधा निशाना (फोटो- पीटीआई)
पंजाब सीएम पर हरसिमरत कौर ने साधा निशाना (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के निर्दोष युवा दिल्ली की जेलों में बंद
  • मुख्यमंत्री पंजाब के युवाओं की करें मदद
  • अब तक क्या कर रही है पंजाब सरकार

शिरोमणि अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर ने जेल में बंद पंजाब के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री की यह जिम्मेदारी है कि वो दिल्ली आएं और पंजाब के निर्दोष युवाओं पर दर्ज मामलों को वापस करवाएं. पंजाब के युवाओं को बिना FIR दर्ज किए ही जेलों में रखा गया है. इसलिए यह पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वो उन युवाओं की मदद करे. पंजाब सरकार अब तक क्या कर रही है.

Advertisement

वहीं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए SAD सांसद ने कहा कि भारत सरकार यह समझने की भूल कर रही है कि यह आंदोलन केवल पंजाब का है. आज पूरा देश इस कानून का विरोध कर रहा है, सभी राज्यों के किसान धरना स्थलों पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर सरकार आंखें बंद कर यह दावा करना चाहती है कि कृषि कानून का विरोध केवल पंजाब ही कर रहा है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता.  

बता दें कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष संसद में आमने-सामने हैं. इस बीच अकाली दल की नेता और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. हरसिमरत कौर ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि पहले तो हमें संसद में किसान आंदोलन पर बोलने नहीं दिया जा रहा था. अब हमें दिल्ली बॉर्डर पर किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा. बॉर्डर को पूरी तरह सील किया गया है. यह हमारे अधिकारों पर एक क्रूर हमला है. 

Advertisement

इस बीच विभिन्न दलों के 12 सांसदों ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही इंटरनेट बैन को लेकर भी चिंता जताई गई.
 

 

Advertisement
Advertisement