scorecardresearch
 

कपूरथला: खूंखार बदमाश सुखा कहलों ने जेल के अंदर से फेसबुक पर अपलोड किए वीडियो

पंजाब की कपूरथला जेल में बंद एक खतरनाक अपराधी सुखा कहलों ने जेल अधिकारियों को उस वक्‍त सकते में डाल दिया जब उन्‍हें पता चला कि उसने जेल के अंदर से अपने फेसबुक फैन पेज 'सुखा कालों शार्प शूटर' पर दो वीडियो अपलोड किए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पंजाब की कपूरथला जेल में बंद एक खतरनाक अपराधी सुखा कहलों ने जेल अधिकारियों को उस वक्‍त सकते में डाल दिया जब उन्‍हें पता चला कि उसने जेल के अंदर से अपने फेसबुक फैन पेज 'सुखा कालों शार्प शूटर' पर दो वीडियो अपलोड किए हैं.

काहलों के ऊपर पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में 40 से अधिक खून, डकैती, चोरी, लूटपाट के आपराधिक मामले चल रहे हैं. उसने 26 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह जेल के दूसरे कैदी को बेरहमी से पीट रहा है.  उसने इस वीडियो को 'जिम्‍मी एलियास पीटा कांड' नाम दिया है. वीडियो में मार खाने वाला कैदी उससे बार-बार माफी भी मांग रहा है, लेकिन कहलों उसे पंजाबी में गालियां देते हुए पीटता रहा.

वहीं, सुखा ने 23 सितंबर को एक और वीडियो 'रॉकी कांड' भी अपलोड किया था. इस वीडियो को जेल के बाहर शूट किया गया है, जिसमें वह एक कैदी को लाठी से बुरी तरह पीट रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि सुखा के तीन फेसबुक एकाउंट है और वह इन्‍हें जेल के अंदर से आए दिन अपडेट करता रहता है. उसने  मंगलवार शाम को 5 बजे अपने फैन पेज की भी प्रोफाइल फोटो भी बदली है. यह फैन पेज 2013 में ही बना है और इतने कम समय में इसे 16283 लोग फॉलो भी कर रहे हैं. इस पेज में बहुत उत्तेजक कमेंट भी हैं और अपराधों को बढ़ावा देने वाली तस्‍वीरें भी हैं. हालांकि जेल के अधिकारियों ने इन दावों का खंडन किया है.

जेल प्रशासन के एडीजीपी आरके मीणा ने कहा, 'इस विचाराधीन कैदी को जेल अधिकारियों से बदसलूकी करने के बाद नाभा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हम यह जांच रहे हैं कि फेसबुक में वीडियो कैसे अपलोड हुए.'

सूत्रों के मुताबिक सिर्फ सुखा ही एक मात्र ऐसा अपराधी नहीं है जो नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ा हुआ है. कपूरथला, पटियाला, होशियारपुर और लुधियाना की जेल में ऐसे कई अपराधी है, जो सोशल मीडिया साइट्स से जुड़े हैं और जीपीआरएस के जरिये सूचनाएं भेजते हैं. जुलाई में रिपोर्ट भी आई थी कि पंजाब के कैदी सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.


सुखा के फेसबुक फैन पेज के बार-बार अपडेट होने से पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक शशिकांत के बयान को बल मिलता है. आपको बता दें कि उन्‍होंने एक बार कहा था कि बिना जेल अधिकारियों की मदद के कैदी जेल के अंदर मोबाइल या ड्रग्‍स नहीं ले सकते. जेल अधिकारियों से ही उन्‍हें मदद मिलती है.

Advertisement
सुखा का फेसबुक पेज पंजाब जेल के अंदर की कहानी को साफ बयां करता है. जाहिर है कि जेल के अंदर कैदी खुलेआम मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

पंजाब जेल अधिकारियों पर आरोप है कि वे कैदियों को ड्रग्‍स के अलावा दूसरे सामान भी उपलब्‍ध कराते हैं, जिनकी जेल के अंदर मनाही है. सूत्रों के मुताबिक सुखा को शनिवार को नाभा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement