scorecardresearch
 

AAP विधायक को एक महीने से पटियाला के अस्पताल में मिल रहा ‘VIP ट्रीटमेंट’..! 40 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को बीते एक महीने से पटियाला के अस्पताल में 'वीआईपी ट्रीटमेंट' मिल रहा है. इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. हालांकि इस मामले में कोई भी अफसर खुलकर नहीं बोल रहा है. विधायक जसवंत सिंह का नाम 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में आया था.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती आम आदमी पार्टी के विधायक.
अस्पताल में भर्ती आम आदमी पार्टी के विधायक.

पंजाब में अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पिछले एक महीने से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती हैं. यहां सात जून से यूरोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, नवंबर 2023 में 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में गज्जन माजरा को ED कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था, लेकिन गज्जन माजरा पटियाला के रजिंदरा अस्पताल में बीते 11 मई से भर्ती हो गए.

Advertisement

विधायक को सबसे पहले यहां कार्डियोलॉजी विभाग में रखा गया. इसके बाद डॉक्टरों के बिना बीमारी के मरीज को लेकर एतराज जताए जाने पर यूरोलॉजी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया. दोनों ही विभाग VIP ट्रीटमेंट से लैस हैं. आरोप हैं कि जसवंत सिंह गज्जन माजरा को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वे विभिन्न बीमारियों के नाम पर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में हैं.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: तिहाड़ में तीन बार अलग-अलग आया सीएम केजरीवाल का वजन, AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल

इस मामले को लेकर वर्तमान में चिकित्सा अधीक्षक अतिरिक्त प्रभार डॉ. रजनीश राज ने बताया कि 7 जून को इमरजेंसी में जसवंत सिंह गज्जन आए थे. उन्हें यूरिन में दिक्कत होने की वजह से भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्लड प्रेशर बढ़ने और बार-बार यूरिन आने के कारण भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने कहा कि विधायक डायबिटीज और ब्लड प्रेशर व सर्वाइकल की समस्या से पीड़ित हैं. उन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है. उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया है.

Advertisement

फिलहाल इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को गुरु नानक स्पेशलिटी वार्ड में रखा गया है, जहां हर मरीज को बहुत उच्च सुविधाएं दी जाती हैं. इस मामले में डॉक्टर ने यह जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया कि क्या उन्हें सात जून से पहले भी अस्पताल के किसी विभाग में भर्ती कराया गया था. क्या उन्हें छुट्टी के बाद फिर से अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था.

रिपोर्टः अमन
Live TV

Advertisement
Advertisement