scorecardresearch
 

इंटरनेशनल गैंग से पकड़ी 22KG अफीम, 9 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 गिरफ्तार, 30 बैंक खाते सीज

Punjab News: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने इंटरनेशनल नारकोटिक्स नेटवर्क (International Drug Smuggling Cartel) के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने इंटरनेशनल गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22 किलोग्राम अफीम जब्त की गई. वहीं 30 बैंक खातों को सीज किया गया है, जिनमें बड़ी रकम जमा है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पंजाब पुलिस (Punjab police) ने देश-विदेश में नशे की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल गैंग (International Drugs Smuggling Cartel) को पकड़ा है. पुलिस को 9 आरोपियों के पास 22 किलोग्राम अफीम मिली है. पंजाब पुलिस ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 22 किलो अफीम बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने ड्रग्स मनी से करोड़ों की संपत्ति बना ली.

International Drug Smuggling Cartel

यह भी पढ़ें: दिल्ली: ड्रग सप्लायर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

जांच के दौरान 6 करोड़ की 12 संपत्तियों की पहचान की जा चुकी है. इसी के साथ 9 करोड़ की बड़ी रकम वाले 30 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड का अफीम उत्पादक भी शामिल है, जिसके पास 12 किलो अफीम मिली है.

International Drug Smuggling Cartel

डीजीपी ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

इस कार्रवाई के साथ दिल्ली में यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 5 विदेशी संगठनों और 6 कस्टम अधिकारियों को नामित किया गया है. इस मामले को लेकर पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि नशे की सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement