जालंधर के गुरु नानकपुरा वेस्ट इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 9 साल का एक बच्चा खेलते-खेलते 66 केवी हाई-वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. यह खौफनाक घटना पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा गया कि बच्चा खेल-खेल में रस्सी में पत्थर बांधकर ऊपर फेंक रहा था. जैसे ही वह पत्थर हाई-वोल्टेज तारों से टकराया, एक जोरदार धमाका हुआ और बच्चा करंट से झुलस गया.
हादसे के बाद पार्क में मौजूद अन्य बच्चे और आसपास के लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ ही पलों बाद लोग वापस लौटे और गंभीर रूप से झुलसे हुए बच्चे को उठाया. झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाला यह 9 साल का बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता है.
यहां देखें Video
बच्चे के ने बताया कि हादसे के समय वह अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने प्लास्टिक जैसी कोई चीज रस्सी से बांधकर ऊपर फेंकी, लेकिन जैसे ही वह तारों से टकराई, जबरदस्त विस्फोट हुआ और वह चीख पड़ा. बिजली का झटका लगते ही उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और वह बुरी तरह झुलस गया.
यह भी पढ़ें: ठाणे: रेलवे स्टेशन पर केबल इंस्टॉलेशन के दौरान करंट लगने से दो मजदूर झुलसे, लापरवाही का मामला दर्ज
गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. परिवार वालों के अनुसार, बच्चे की हालत नाजुक है और उसका इलाज जारी है. इस घटना के बावजूद पावरकॉम को घटना की जानकारी नहीं मिली और न ही तत्काल बिजली आपूर्ति बंद की गई.
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि हादसे के वक्त पार्क में मौजूद युवक डर के मारे भाग खड़े हुए, लेकिन कुछ ही देर में वापस आए और झुलसे बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. बच्चे के माता-पिता अभी भी अमृतसर में अस्पताल में उसके साथ हैं और उसकी हालत को लेकर चिंतित हैं.