कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग रेनोवेशन पर राहुल गांधी के उलट केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने कहा कि मैं उद्धाटन कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है.
जलियांवाला बाग के रेनोवेशन पर उठ रहे विवाद और राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया गया तो कैप्टन ने कहा कि जब रेनोवेशन के बाद पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग का उद्घाटन किया और वहां पर पूरा लेजर शो किया गया, उस कार्यक्रम में मैं भी मौजूद था.
कैप्टन ने कहा कि मेरे हिसाब से वहां जो बदलाव किए गए हैं वो बढ़िया हैं और वक्त के साथ जो इमारतें कमजोर हो गई थीं उनको भी दुरुस्त करना जरूरी था.
पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश की तैयारी!
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद किए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आया एक टिफिन बम तो हमने बरामद कर लिया, लेकिन जो हम बरामद नहीं कर पाए उनके पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश की तैयारी है. वो किसान आंदोलन भी हो सकता है और कुछ भी. उनकी मंशा पता लगाने की हम कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि पुलिस ने रविवार की शाम अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED और कारतूस बरामद किया था. पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया था कि बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था. पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से इस बरामद किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, IED बम में 2 किलो RDX लगाया गया था. स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था, साथ ही मैग्नेट लगाकर बम को ऐसा बनाया गया था कि बम की मिसहैंडलिंग करने पर धमाका हो सकता था.