scorecardresearch
 

कश्मीर का असर: पंजाब में अलर्ट पर पुलिस, छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस से अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही राज्य में पढ़ रहे 8000 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले विशेषाधिकारों का समाप्त होना तय माना जा रहा है. इस उथल-पुथल के बीच सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है. पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए पंजाब पुलिस के तमाम कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पंजाब पुलिस के तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा पंजाब सरकार ने अनुच्छेद 370 को लेकर राज्य में किसी भी तरह के जश्न मनाने या विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है.

जम्मू कश्मीर को 2 हिस्सों में बांटने वाला बिल राज्यसभा से पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस से अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही राज्य में पढ़ रहे 8000 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों को स्वयं छात्रों से मिलकर बातचीत करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे. पंजाब के जो जिले कश्मीर की सीमा से मिले हैं, वहां पर भी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है. राज्य में सीमाई इलाके हाई अलर्ट पर हैं.  

Advertisement

अमित शाह ने दिलाया भरोसा- हालात सामान्य होते ही फिर पूर्ण राज्य बनेगा कश्मीर

इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान इसे (अनुच्छेद 370)  हल्के में नहीं लेगा और भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेगा." कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी द्वारा उठाए गए कदम की आलोचना भी की.

उन्होंने ट्वीट किया, "जिस तरह अनुच्छेद 370 और 35A पर फैसला लिया गया है यह गलत मिसाल पेश करता है. यह संविधान की आत्मा पर चोट है. इसका मतलब तो यह हुआ कि केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाकर किसी भी राज्य सरकार में बदलाव कर सकती है. बीजेपी ने फैसला लेने से पहले किसी से भी बातचीत नहीं की."

Advertisement
Advertisement