scorecardresearch
 

पंजाब: JK से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पठानकोट के प्रशासन को निर्देश दिया है कि अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के तमाम बंदोबस्त किए जाएं. साथ ही सीमा से सटे इलाकों में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए अमरनाथ यात्रा समय से पहले ही खत्म करने और राज्य को छोड़ने की एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. लोग अब वहां से लौटने भी लगे हैं, ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे पठानकोट के प्रशासन को निर्देश दिया है कि अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के तमाम बंदोबस्त किए जाएं.

सुरक्षित वापसी के बंदोबस्त के अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया है. पंजाब पुलिस को भी अमरनाथ यात्रा से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को सिक्युरिटी एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को राज्य छोड़ने का निर्देश दिया. एडवाइजरी में कहा गया कि बाहरी लोग घाटी से जितना जल्दी संभव हो सके, लौटने की व्यवस्था कर लें. अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को खत्म होनी थी, लेकिन इसे समय से पहले ही खत्म कर दिया गया.

Advertisement

एडवाइजरी जारी करने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. आतंकी हमलों की आशंका और एडवाइजरी के बाद श्रीनगर में राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए कई क्षेत्रीय दलों (पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस) आपात बैठक बुलाई.

इस बीच राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद घाटी में लोग परेशान हो गए. और लोग जरूरत की चीजों की खरीदारी करने और पेट्रोल-एटीएम की ओर भागने लगे. जम्मू-कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

Advertisement
Advertisement