scorecardresearch
 

20 कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला... Punjab के कपूरथला में डराने वाली घटना

पंजाब के कपूरथला (kapurthala) में आवारा कुत्तों (stray dogs) ने एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला. वहीं एक महिला की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
X
घटना के बाद मौजूद महिला के परिजन.
घटना के बाद मौजूद महिला के परिजन.

पंजाब के कपूरथला (Kapurthala Punjab) में बेहद डराने वाली घटना सामने आई है. यहां पशुओं को चराने ले गई महिलाओं पर 20 आवारा कुत्तों (stray dogs) ने हमला कर दिया. इससे एक महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कपूरथला के सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव पस्सन कदीम की है. यहां 15-20 आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला. वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर है. कुत्तों ने महिला को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसके सिर में गहरा घाव हो गया.

गांव पस्सन कदीम के लोगों ने कहा कि गांव के पास झु​ग्गियों में रहने वाले केवल ठाकुर उर्फ राजू की 32 वर्षीय पत्नी राम परी देवी देर शाम अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर गई थीं. उसी समय 15-20 आवारा कुत्तों ने परी देवी पर हमला कर दिया. कुत्तों ने महिला को इस कदर नोचा कि सिर में गहरे घाव हो गए. इस दौरान पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनी पर भी कुत्तों ने हमला किया.

घायल महिला को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती

Advertisement

घायल महिला पिंकी का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलने पर थाना कबीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में भेज दिया है.

यहां के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बना हुआ है. रात के समय घर से बाहर निकलने से गांव के लो डरने लगे हैं. बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला था, जिसके बारे में पुलिस को भी कोई सूचना नहीं है. (रिपोर्टः सुकेत गुप्ता)

Live TV

Advertisement
Advertisement