scorecardresearch
 

बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश... तीन दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, संपत्ति हड़पना चाहता था आरोपी

कपूरथला पुलिस ने चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है. यहां बेटे ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की संपत्ति हड़पना चाहता था. उसे डर था कि कहीं उसे घर से बेदखल न कर दिया जाए. इसी को लेकर उसने अपने तीन परिचितों के साथ घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
X
बेटे ने कर दी पिता की हत्या. (Representational image)
बेटे ने कर दी पिता की हत्या. (Representational image)

पंजाब के कपूरथला में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी पिता की संपत्ति हथियाने के लिए उनके कत्ल की साजिश रच डाली. इस मामले में बेटे ने अपने तीन दोस्तों की मदद से पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बेटे और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथियों को 4 लाख रुपये देने का लालच दिया था.

Advertisement

कपूरथला पुलिस का कहना है कि यह वारदात 1 दिसंबर की रात 10 बजे की है. बेटे ने अपने पिता सूरज कुमार की हत्या करने के बाद खुद पुलिस को सूचना दी और कहा कि उसके पिता की किसी ने हत्या कर दी है और शव कपूरथला सुल्तानपुर रोड पर एक प्लॉट में पड़ा हुआ है.

इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसी के साथ पुलिस ने बेटे के बयान दर्ज किए. आरोपी के बयान घटना से मेल नहीं खा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की. इस दौरान पता चला कि आरोपी ने अपने तीन परिचितों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की है.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: बेरहमी से शादीशुदा युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, पुलिस बोली- अन्य युवक से था संबंध

इसके बाद आरोपी और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मृतक के बेटे करण कुमार, उसके अन्य साथी तरसेम लाल उर्फ बिल्ला पुत्र मंगा निवासी सरदुल्लापुर, मंगत राम उर्फ गोली पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहल्ला धोरा और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर पुत्र मुलख राज निवासी बुसोवाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल दातर और बाइक भी बरामद कर ली.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मृतक का करीब 12 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था. वह अपने बेटे, पत्नी और अपनी मां के साथ एक ही घर में रहता था. जिस बेटे ने उसकी हत्या की है, वह पिता की संपत्ति को बेचकर कोई कारोबार करना चाहता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी करण कुमार शादीशुदा है, उसके एक वर्ष की बेटी भी है.

रिपोर्टः सुकेत गुप्ता
Live TV

Advertisement
Advertisement