पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह की गवाही देने की मांग को स्वीकार कर लिया है. खट्टा सिंह ने छत्रपति मर्डर व रणजीत सिंह मर्डर केस में डेरा प्रमुख के खिलाफ फिर से गवाही देने की मांग की थी.
पिछले दिनों सीबीआई कोर्ट ने खट्टा सिंह की दोबारा गवाही देने की मांग खारिज कर दी थी जिसके बाद खट्टा सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट के सोमवार के फैसले के बाद सीबीआई कोर्ट पंचकूला में डेरा प्रमुख के खिलाफ चल रहे इन दोनों मामलों में अब खट्टा सिंह गवाही दे सकेगा.
उसकी गवाही से इस मामले में एक निर्णायक मोड़ आ सकता है. खट्टा सिंह ने याचिका में कहा था कि गुरमीत राम रहीम जब जेल से बाहर था तो वो अपने गुर्गों से लगातार उसे डरा धमका रहा था इसी वजह से डरकर वो अपने बयान से पलट गया था.
अब जब गुरमीत राम रहीम जेल जा चुका है तो ऐसे में एक बार फिर वो अपना बयान दर्ज करवाना चाहता है. खट्टा सिंह के बयान एक बार फिर दर्ज किए जाने से गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.